29 Nov 2025
Credit: Pexels
भारत में एक ऐसा शहर है जो अपनी खूबसूरत पहाड़ियों, अनुकूल मौसम और विशाल अंगूर के बागों की वजह से देश का वाइन हब बन चुका है.
Credit: Pixabay
यहां बने वाइन उत्पादन केंद्र, आधुनिक वाइनरी और लगातार बढ़ रहा वाइन टूरिज़्म इसे एक खास पहचान देते हैं.
Credit: Pexels
यही वजह है कि यह शहर आज “वाइन सिटी” के नाम से मशहूर है—जहां हर साल लाखों लोग वाइन चखने, घूमने और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने पहुंचते हैं.
Credit: Pexels
आपको बता दें कि भारत में नाशिक को “वाइन सिटी” (Wine City of India) कहा जाता है.
Credit: Pixabay
आपको बता दें कि भारत में नाशिक को “वाइन सिटी” (Wine City of India) कहा जाता है.
Credit: Pixabay
नाशिक भारत के कुल वाइन उत्पादन का 50% से ज्यादा हिस्सा अकेले बनाता है. यानी देश में बनने वाली आधी से अधिक वाइन यहीं तैयार की जाती है.
Credit: Pixabay
नाशिक में 30 से अधिक वाइनरी मौजूद हैं. यहां कुछ प्रसिद्ध वाइनरी हैं-Sula Vineyards, York Winery, Grover Zampa, Vallonné.
Credit: Pixabay
नाशिक की मिट्टी, मौसम, और तापमान वाइन बनाने वाले अंगूर (Wine Grapes) उगाने के लिए सबसे उपयुक्त माने जाते हैं.
Credit: Pixabay
यहां का मौसम ठंडा और शुष्क है, जो अंगूर को अच्छी क्वालिटी देता है. नाशिक भारत के सबसे बड़े वाइन टूरिज्म हब के रूप में जाना जाता है.
Credit: Pixabay
यहां हर साल हजारों लोग वाइन टूर, वाइन चखने के कार्यक्रम और फैमिली ट्रिप के लिए पहुंचते हैं.
Credit: Pixabay
नाशिक ने भारत में वाइन इंडस्ट्री और वाइन कल्चर को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है. यही वजह है कि इसे अक्सर India’s Wine Capital कहा जाता है.
Credit: Pixabay
नाशिक ने भारत में वाइन संस्कृति को लोकप्रिय बनाने में सबसे बड़ा योगदान दिया है. इसलिए इसे अक्सर India’s Wine Capital कहा जाता है.
Credit: Pixabay