हाइवे पर लगे बोर्ड हमेशा हरे रंग के ही क्यों होते हैं? लाल, नीले या गुलाबी क्यों नहीं?

06 Oct 2025

Photo: India Mart

अगर आपने कभी हाईवे पर सफ़र किया है, तो आपने देखा होगा कि सड़क के किनारे या ऊपर लगे साइन बोर्ड आमतौर पर हरे रंग के होते हैं और उन पर सफ़ेद रंग लिखा होता है.

Photo: India Mart

ये साइन सड़क सुरक्षा या किसी शहर की दूरी से जुड़ी जानकारी देते हैं.

Photo: India Mart

क्या आपने कभी सोचा है कि हाईवे के साइन बोर्ड ज़्यादातर हरे रंग के ही क्यों होते हैं?

Photo: Pinterest

भारत में, आपको कई जगहों पर नीले रंग के साइन बोर्ड भी दिख जाएंगे. लेकिन हरे रंग को ख़ास तौर पर क्यों चुना जाता है?

Photo: Unsplash

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक यूज़र ने बताया कि सड़क के साइन बोर्ड हरे क्यों होते हैं.

Photo: Unsplash

हाइवे पर लगे बोर्डों के लिए हरे रंग को इसलिए चुना जाता है क्योंकि इसे एक शांत और गैर दखलंदाज़ रंग माना जाता है.

Photo: Unsplash

माना जाता है कि हरा रंग आंखों को आराम देता है और ध्यान नहीं भटकाता.

Photo: Unsplash

हरा रंग सड़क और आसपास के माहौल में घुल मिलकर ड्राइविंग को शांत और आसान बनाता है.

Photo: Unsplash

एलो इवोल्यूशन वेबसाइट के अनुसार, अमेरिका के एरिज़ोना परिवहन विभाग ने साइन बोर्ड पर शोध किया और पाया कि हरा रंग न तो किसी को उदासीन बनाता है और न ही किसी भी तरह से विचलित करता है.

Photo: India Mart