25 Sep 2025
गर्मी के मौसम में लोग राहत पाने के लिए कूलर का इस्तेमाल करते हैं.
Photo: PTI
लेकिन आपने कभी गौर किया है कि कभी-कभी कूलर का पानी बहुत तेजी से खाली हो जाता है, जबकि कुछ दिन ऐसा नहीं होता. ऐसा क्यों होता है?
Photo: PTI
इसके पीछे की वजह है इवैपोरेटिव कूलिंग (Evaporative Cooling). इसका मतलब है कि जब हवा सूखी होती है, तो वो ज़्यादा पानी सोख सकती है.
Photo: PTI
कूलर में लगे पैड्स पर पानी चढ़ता है, और जब सूखी और गर्म हवा इनसे होकर गुजरती है, तो पानी तेजी से भाप बनकर उड़ जाता है.
Photo: PTI
जब मौसम बहुत गर्म और हवा में नमी (humidity) कम होती है यानी हवा सूखी होती है तब कूलर ज्यादा पानी खींचता है.
Photo: PTI
अगर हवा में नमी ज्यादा है (जैसे बरसात या उमस वाले दिन), तो हवा में और पानी सोखने की जगह नहीं बचती.
Photo: PTI
ऐसे में कूलर से ठंडक भी कम महसूस होती है और पानी भी धीरे-धीरे कम होता है.
Photo: PTI