क्यों कभी-कभी कूलर में पानी जल्दी खत्म हो जाता है? ये है उसका कारण

25 Sep 2025

गर्मी के मौसम में लोग राहत पाने के लिए कूलर का इस्तेमाल करते हैं.

Photo: PTI

लेकिन आपने कभी गौर किया है कि कभी-कभी कूलर का पानी बहुत तेजी से खाली हो जाता है, जबकि कुछ दिन ऐसा नहीं होता. ऐसा क्यों होता है?

Photo: PTI

इसके पीछे की वजह है इवैपोरेटिव कूलिंग (Evaporative Cooling). इसका मतलब है कि जब हवा सूखी होती है, तो वो ज़्यादा पानी सोख सकती है. 

Photo: PTI

कूलर में लगे पैड्स पर पानी चढ़ता है, और जब सूखी और गर्म हवा इनसे होकर गुजरती है, तो पानी तेजी से भाप बनकर उड़ जाता है.

Photo: PTI

जब मौसम बहुत गर्म और हवा में नमी (humidity) कम होती है यानी हवा सूखी होती है तब कूलर ज्यादा पानी खींचता है.

Photo: PTI

अगर हवा में नमी ज्यादा है (जैसे बरसात या उमस वाले दिन), तो हवा में और पानी सोखने की जगह नहीं बचती.

Photo: PTI

ऐसे में कूलर से ठंडक भी कम महसूस होती है और पानी भी धीरे-धीरे कम होता है.

Photo: PTI