नारियल को क्यों कहते हैं Traveller Plant

17 Nov 2025

Photo: AI Geneated

नारियल को बेहद हेल्दी माना जाता है. इसमें मौजूद प्राकृतिक पोषक तत्व सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.

Photo: AI Geneated

नारियल ज्यादातर समुद्री तटों वाले इलाकों यानी coastal areas में पाया जाता है, जहां इसकी खेती भी बड़े पैमाने पर की जाती है.

Photo: AI Geneated

नारियल को Traveller Plant इसलिए कहते हैं क्योंकि नारियल पानी में तैरकर समुद्र से एक जगह से दूसरी जगह जा सकता है.

Photo: AI Geneated

यह नाम इसके बीज फैलाव (Seed Dispersal) की खास क्षमता के कारण पड़ा है.

Photo: AI Geneated

नारियल पानी में तैरता है. इसकी कठोर खोल और अंदर हवा-भरा रेशा इसे हल्का बनाता है, जिससे यह समुद्र में कई दिनों–महीनों तक तैर सकता है.

Photo: AI Geneated

यह लंबी दूरी तय कर सकता है. नारियल समुद्री लहरों के साथ सैकड़ों किलोमीटर दूर दूसरी तटों तक पहुंच जाता है.

Photo: AI Geneated

यह नई जगह अंकुरित हो जाता है. जहां भी नारियल तट पर पहुंचकर रुकता है, वह वहीं जड़ पकड़कर नया पेड़ बना देता है.

Photo: AI Geneated

इसी वजह से दुनिया के कई समुद्री तटों पर नारियल अपने-आप फैल गया है.

Photo: AI Geneated

इसे किसी इंसान के ले जाने की जरूरत नहीं पड़ी — इसलिए इसे “Traveller Plant” कहा जाता है.

Photo: AI Geneated