31 Oct 2025
Photo: ITG
आइए जानते हैं कि इंडियन आर्मी छोटे से लेकर सबसे बड़ा ऑफिसर कौन-सा होता है.
Photo: ITG
इंडियन आर्मी में सबसे बड़ा ऑफिसर जनरल होता है. उसके बाद लेफ्टिनेंट जनरल, मेजर जनरल, ब्रिगेडियर, कर्नल, लेफ्टिनेंट कर्नल, मेजर, कैप्टन, लेफ्टिनेंट पद होते हैं.
Photo: ITG
जनरल सर्वोच्च अधिकारी होता है. यह देश की सीमाओं की रक्षा, युद्ध की तैयारी, और सशस्त्र बलों का नेतृत्व करने का काम करता है.
Photo: ITG
जनरल के बाद सबसे ऊंचा पद लेफ्टिनेंट जनरल का माना जाता है. इनका काम एक कोर या सेना क्षेत्र की कमान संभालना, रणनीति बनाना और सैन्य अभियानों की योजना बनाना होता है.
Photo: ITG
लेफ्टिनेंट जनरल के बाद तीसरे नंबर के सबसे बड़े आधिकारी होते हैं मेजर जनरल. मेजर जनरल का पद भारतीय सेना में नेवी के रियर एडमिरल और एयर फोर्स के एवीएम की रैंक के बराबर होता है.
Photo: ITG
मेजर जनरल पद के आधार पर नियुक्ति की जाती है.
Photo: ITG
मेजर जनरल के बाद ब्रिगेडियर की रैंक आती है. एक ब्रिगेडियर एक ब्रिगेड का प्रमुख होता है. मूल रूप से इसे ब्रिगेडियर-जनरल के रूप में जाना जाता था.
Photo: ITG
ब्रेगेडियर के बाद कर्नल रैंक आती है. इनका काम इकाइयों, अलग-अलग सेना, तोपखाने, या रेजिमेंट की कमाल संभालते हैं.
Photo: ITG
भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल आमतौर पर बटालियन कमांडर या जनरल स्टाफ ऑफिसर के रूप में कार्य करता है. उनकी जिम्मेदारियों में सैन्य टुकड़ी का प्रबंधन, प्रशिक्षण, परिचालन संबंधी तैयारियां आदि शामिल होती हैं.
Photo: ITG
इसके बाद आती है मेजर की पोस्ट. 6 साल काम करने, भाग बी की परीक्षा की मंजूरी के बाद या प्रमोशन लेकर आने वाले अधिकारियों को मेजर की पोस्ट दी जाती है. इनके कंधे पर सिर्फ भारत का राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह होता है.
Photo: ITG
मेजर के बाद कैप्टन की पोस्ट आती है. लेफ्टिनेंट प्रमोशन पाकर या दो साल पूरा करने पर कैप्टन बनता है. इस अधिकारी की वर्दी पर कंधे पर लगे बैज में तीन सितारा होता है. .
Photo: ITG
इन सभी के बाद जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर (JC0) और नॉन-कमीशन्ड ऑफिसर (NCO) आते हैं.
Photo: ITG
इनमें सूबेदार मेजर, मेजर, नायब सूबेदार, रेजिमेंटल हवलदार मेजर, नायक आदि का पद होता है.
Photo: ITG