13 Sep 2025
Photo: Pixabay
कौन-सा पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देता है, इसपर एक्सर बहस की जाती है.
Photo: Pexels
ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि किस पेड़ में से सबसे ज्याद ऑक्सीजन रिलीज होती है.
Photo: Pexels
असल में किसी पेड़ को लेकर ऐसा नहीं कहा जाता है कि ये पेड़ दुनिया में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देता है.
Photo: Pexels
कौन-सा पेड़ कितनी ऑक्सीजन देगा असल में यह पेड़ की पत्तियां, पेड़ की उम्र और पेड़ कितना बड़ा है इसपर निर्भर करता है.
Photo: Unsplash
जिन पेड़ों का छत्र (crown) बड़ा होता है और जिनमें प्रकाश संश्लेषण की क्षमता ज्यादा होती है, वे ज्यादा ऑक्सीजन बनाते हैं.
Photo: Unsplash
ऐसे पेड़ों की लिस्ट में कई नाम हैं, जिनमें मुख्य पेड़ परिपक्व ओक (Oak), मेपल (Maple), डगलस फ़र (Douglas Fir) और पीपल (Peepal)माने जाते हैं.
Photo: Unsplash