27 Oct 2025
Photo: Pixabay
सापों का खून ठंडा होता है. सर्दियों में मौसम में वे कम एक्टिव हो जाते हैं. तापमान गिरने पर उनकी सक्रियता कम हो जाती है.
Photo: Pixabay
अगर आप नोटिस करें तो सर्दियों में सांप कम नजर आते हैं, लेकिन फिर वे जाते कहां हैं? आइए आपको बताते हैं.
Photo: Pixabay
जब वे धूप सेंककर अपने शरीर का तापमान पर्याप्त बनाए नहीं रख पाते, तो साँप सुप्त अवस्था में चले जाते हैं और गर्म मौसम के लौटने का इंतज़ार करते हैं.
Photo: Pixabay
इस सुप्त अवस्था को ब्रूमेशन कहा जाता है. सर्दियों में ज़्यादातर सांप जमीन के नीचे जाकर ठंड से बचते हैं, इसे ही शीतनिद्रा (hibernation) कहा जाता है.
Photo: Pixabay
सांप सर्दियों में हाइबरनेकुला टेकनीक को अपनाते हैं. इसका मतलब है सांप चट्टानी मलबे, बिल, गड्ढे, पेड़ के ठूंठ, चट्टानें या लकड़ियों में छुप जाते हैं.
Photo: Pixabay
सांपों की कई प्रजातियां एक ही हाइबरनेकुलम का उपयोग कर सकती हैं.
Photo: Pixabay
सांप कई तरह की जगहों पर सर्दियां बिताते हैं. कुछ सांप सर्दियों में सुरंगों में रहते हैं, जैसे मैदानी इलाकों में चींटियों के टीले, जहाँ वे हिम रेखा से नीचे पहुंच सकते हैं.
Photo: Pixabay
अक्सर, छोटे सांप और किशोर सांप बड़े सांपों की तुलना में ज़मीन के नीचे गहराई में सर्दियां बिताते हैं.
Photo: Pixabay
सबसे ज़्यादा ठंड सहने वाले सांप, जैसे गार्टर सांप, जो वसंत ऋतु में सबसे पहले निकलते हैं, सतह के ज़्यादा करीब पाए जाते हैं.
Photo: Pixabay
सबसे ज़्यादा ठंड सहने वाले सांप, जैसे गार्टर सांप, जो वसंजबकि चिकने हरे सांप कम ठंड सहन कर पाते हैं और ज़मीन के नीचे गहराई में पाए जाते हैं. ऋतु में सबसे पहले निकलते हैं, सतह के ज़्यादा करीब पाए जाते हैं.
Photo: Pixabay
अगर उन्हें जमीन के नीचे जाने की कोई प्राकृतिक जगह नहीं मिलती, तो सांप जमीन के ऊपर बनी चीजों में शरण लेते हैं.
Photo: Pixabay
जैसे बड़े सड़े हुए पेड़ के तने, घास के ढेर, रेलवे लाइन के किनारे का हिस्सा या कभी-कभी इंसानों के तहखाने (basement) तक.
Photo: Pixabay