कहां और कब लगता है दिल्ली का 'चोर 'बाजार?

04 July 2025

Credit: Meta

अगर आपको सस्ते सामान खरीदने  का शौक है तो आपको दिल्ली के चोर बाजार को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए.  

Credit: Meta

दिल्ली का चोर बाजार को सुनहरी मस्जिद चोर बाजार या जामा मस्जिद चोर बाजार के नाम से भी जाना जाता है. ये दिल्ली के पुराने इलाके में आता है.

Credit: Meta

यह चोर बाजार जामा मस्जिद से लेकर दरियागंज और चावड़ी बाजार इलाके के आस-पास लगता है.

Credit: Meta

चोर बाजार मुख्य रूप से रविवार को लगता है. यहां बाजार रात के 3 बजे से लेकर  सुबह 6 बजे तक लगता है.

Credit: Meta

कुछ दुकानें या छोटे स्टॉल हफ्ते के बाकी दिनों में भी खुले रहते हैं, लेकिन सबसे बड़ी भीड़ और असली चोर बाजार का माहौल रविवार को ही देखने को मिलता है.

Credit: Meta

यहां सस्ते इलेक्ट्रॉनिक्स (मोबाइल, लैपटॉप के पार्ट्स, कैमरा), सेकंड हैंड मोबाइल और गैजेट्स, पुराने ऑटो पार्ट्स, साइकिल पार्ट्स, जूते, कपड़े, घड़ियां, बैग, कभी-कभी दुर्लभ एंटीक सामान या घर का सजावटी सामान भी मिलता है.

Credit: Meta

यहां मिलने वाला सामान अक्सर सेकंड हैंड, रिपेयर किया हुआ या कभी-कभी चोरी का भी हो सकता है, इसलिए खरीदारी सोच-समझकर करें.

Credit: Meta

यहां आने के लिए आपको मोलभाव करना भी आना चाहिए. यहां भीड़ काफी ज्यादा होती है, इसलिए पॉकेटमारी से सावधान रहें.

Credit: Meta

यहां आप अपनी कार या बाइक से भी आ सकते हैं. पार्किंग की व्यवस्था होती है. इसके अलावा जाम से बचने के लिए आप मेट्रो से भी आ सकते हैं.

Credit: Meta

चोर बाजार जाने के लिए मेट्रो सबसे सुविधाजनक और सस्ता विकल्प है.  इसके लिए वायलेट लाइन लें और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर उतरे. गेट नंबर 2 से बाहर निकलें, और बाज़ार बस थोड़ी ही दूरी पर है. 

Credit: Meta