08 Nov 2025
Photo: AI Generated
अगर आपको लगता है कि गेहूं की शुरुआत भारत में हुई थी, तो आप गलत हैं.
Photo: AI Generated
दरअसल, गेहूं भारत की नहीं बल्कि पश्चिम एशिया के एक इलाके की फसल है.
Photo: AI Generated
इतिहासकारों और कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार, गेहूं की शुरुआत “फ़र्टाइल क्रेसेंट” (Fertile Crescent) नामक क्षेत्र में हुई थी.
Photo: AI Generated
यह इलाका आज के इराक, सीरिया, तुर्की, ईरान और इजरायल के आसपास पड़ता है.
Photo: AI Generated
यानी, गेहूं की खेती सबसे पहले पश्चिम एशिया में शुरू हुई थी. वहां से धीरे-धीरे यह भारत, चीन और यूरोप तक फैला.
Photo: AI Generated
भारत में गेहूं की खेती हजारों साल पहले आई और यहां की जलवायु इसके लिए बहुत अनुकूल निकली.
Photo: AI Generated
इसलिए आज भारत दुनिया के सबसे बड़े गेहूं उत्पादकों में से एक है.
Photo: AI Generated
भारत में गेहूं की खेती की शुरुआत सिंधु घाटी सभ्यता (लगभग 3000–2500 ईसा पूर्व) के समय तक मानी जाती है.
Photo: AI Generated
पुरातत्व खुदाई में हड़प्पा और मोहनजोदड़ो से गेहूं के दानों के प्रमाण मिले हैं.
Photo: AI Generated
भारत में शीत ऋतु (रबी सीजन) में गेहूं उगाया जाता है, क्योंकि इस समय ठंडक और पर्याप्त सिंचाई होती है.
Photo: AI Generated