दिल्ली का पुराना नाम क्या है?

05 July 2025

Credit: META

क्या आप जानते हैं कि दिल्ली को महाभारत काल में पांडवों द्वारा बसाया गया था.

Credit: META

यह जगह कुरुक्षेत्र क्षेत्र का प्रमुख हिस्सा माना जाता था.

Credit: META

यह शहर खांडवप्रस्थ नामक जंगल को साफ करके बनाया गया था, और इसे पांडवों की राजधानी बनाया गया था.

Credit: META

आज, इंद्रप्रस्थ दिल्ली का एक हिस्सा है, जिसे दक्षिण दिल्ली के रूप में जाना जाता है.

Credit: META

दिल्ली का प्राचीन और ऐतिहासिक नाम इंद्रप्रस्थ (Indraprastha) था.

Credit: META

12वीं शताब्दी में राजपूत राजा अनंगपाल तोमर ने इसे ढिल्लिका या दिल्ली नाम दिया, धीरे-धीरे यह नाम दिल्ली में बदल गया.

Credit: META

एक किवदंती के अनुसार राजा दिल्लू ने यहां एक किला बनवाया था, जिससे इसका नाम "दिल्ली" पड़ा.

Credit: META

दिल्ली का सबसे प्राचीन और पौराणिक नाम इंद्रप्रस्थ माना जाता है, जो कालांतर में ढिल्लिका, फिर दिल्ली के रूप में प्रसिद्ध हुआ.

Credit: META