रजाई को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

29 Nov 2025

Credit: Pexels

सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. सुबह और शाम के समय अधिक ठंड का एहसास हो रहा है.

Credit: Pixabay

बढ़ती ठंड में सबसे पहले जिस चीज का ख्याल आता है वो रजाई है. ये आपको गर्माहट के साथ आराम और सुकून भी देती है.

Credit: Pixabay

ठंड की सुबह सबसे बड़ा टास्क रजाई छोड़ना होता है. चाहे कितनी बार भी अलार्म बजे इसकी गर्माहट छोड़ने का मन नहीं करता.

Credit: Pexels

भारत में रजाई बनाने का पुराना इतिहास है. पहले के समय में रजाई हाथ से बनाई जाती थी. दादी-नानी के हाथ की बनी रजाई आज भी लोग संभाल कर रखते हैं. 

Credit: Pixabay

लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि सर्दियों के दिनों में यूज होने वाली रजाई को इंग्लिश में क्या बोलते हैं?

Credit: Pexels

शायद ही आपने कभी इस बात पर गौर किया हो.रजाई को इंग्लिश में Quilt  कहते हैं.

Credit: Pexels

बाजारों में कई तरीके की रजाई मिलती हैं जैसे रूई वाली, फाइबर वाली, कंबल-क्विल्ट या  हैंड-क्विल्ट.

Credit: Pexels

भारतीय घरों में रजाई से जुड़ी कई कहानियां भी बेहद मशहूर हैं जिसके बारे में सोचकर लोग अच्छे समय को याद करते हैं.

Credit: Pexels