20 Dec 2025
Photo: Pixabay
भुट्टा (मक्का) ऐसा नाश्ता है जो भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किया जाता है, खासकर सर्दियों के मौसम में.
Photo: Pixabay
भारत की तरह ही अमेरिका में भी भुट्टा आसानी से मिल जाता है और वहां इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती.
Photo: Pixabay
इंस्टाग्राम यूजर komal_pandey_america ने अपने पोस्ट में बताया कि अमेरिका में एक भुट्टा आमतौर पर 50 सेंट में मिल जाता है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 42 रुपये के बराबर है.
(Photo: Instagram/ @komal_pandey_america)
सुपरमार्केट में एक भुट्टा करीब 0.75 डॉलर (लगभग 20 से 60 रुपये) में मिल सकता है.
(Photo: Instagram/ @komal_pandey_america)
अगर फार्मर्स मार्केट की बात करें, तो सही मौसम में कई जगह 1 डॉलर में 4 से 6 भुट्टे भी मिल जाते हैं.
(Photo: Instagram/ @komal_pandey_america)
वहीं, ऑफ-सीजन या ऑर्गेनिक कॉर्न की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है और यह करीब 1 डॉलर (80–85 रुपये) प्रति भुट्टा तक बिक सकता है.
Photo: Pixabay
कुल मिलाकर, भुट्टा देश-विदेश हर जगह लोगों की पसंद है और अमेरिका में भी इसकी कीमत भारत के मुकाबले बराबर या कभी-कभी उससे सस्ती ही रहती है.
Photo: Pixabay