05 July 2025
Credit: META
अगर आप विदेश की यात्रा करना चाहते हैं तो इसके लिए पहले आपको वीजा और पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना होता है.
Credit: META
कनाडा के वीज़ा (खासतौर पर स्टूडेंट या टूरिस्ट वीज़ा) के लिए बैंक खाते में कितनी रकम दिखानी चाहिए, यह आपके वीज़ा टाइप, अवधि और साथ में कौन जा रहा है, उस पर निर्भर करता है.
Credit: META
कनाडा में स्टडी और PR के लिए सबसे ज्यादा भारतीय जाते हैं. टूरिज्म में सबसे ज्यादा अमेरिकी नागरिक कनाडा आते हैं.
Credit: META
तो चलिए बताते हैं कनाडा जाने के लिए आपके खाते में कितना रुपया होना चाहिए.
Credit: META
आपको बता दें कि कनाडा जानें के लिए आपके खाते में कम से कम 15 लाख रुपया होना चाहिए. ये पैसे अचानक से खाते में जमा नहीं किए जाने चाहिए. ये पैसे वीजा प्रोसेस के दौरान पहले से जमा किए जाने चाहिए.
Credit: META
इसके साथ ही आपके खाते में कोई बड़ा लेन-देन भी नहीं होना चाहिए.
Credit: META
वीजा अप्लाई करने के लिए आपको पासपोर्ट, फोटोग्राफ, आवास प्रमाणपत्र, विद्यालय/कॉलेज के प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र की फोटो कॉपी सब्मिट करना होता है.
Credit: META
वीजा कई तरह के होते है. जैसे- बिजनेस वीज़ा, स्टूडेंट वीज़ा, वर्क वीज़ा, ट्रांजिट वीज़ा, परमानेंट रेजीडेंसी वीज़ा, डिप्लोमैटिक वीज़ा, मेडिकल वीज़ा , फैमिली या डिपेंडेंट वीज़ा, इमरजेंसी वीज़ा आदि.
Credit: META
इनमें से टूरिस्ट वीजा जल्दी आता है. इसमें 3-4 महीने लगते हैं. स्टूडेंट वीजा में कम से कम 6 महीने लगता है.
Credit: META
अगर आप एजेंट के जरिए वीजा अप्लाई करते हैं तो आपको 1 लाख तक का खर्च आता है. वहीं, टूरिस्ट वीजा के लिए सिर्फ 50 हजार का खर्च आता है.
Credit: Credit name