08 Dec 2025
Photo: Twitter(X)/@RahulGandhi
भारत की राजनीति में एक प्रमुख नाम राहुल गांधी को लोग अक्सर उनके राजनीतिक जीवन के बारे में तो जानते हैं.
Photo: Twitter(X)/@RahulGandhi
लेकिन, उनकी स्कूलिंग से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा तक की यात्रा भी कम दिलचस्प नहीं है.
Photo: Twitter(X)/@RahulGandhi
उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा नई दिल्ली में प्राप्त की और फिर दून स्कूल में शिक्षा प्राप्त की. हालांकि, सुरक्षा कारणों से बाद में उनकी शिक्षा घर पर ही हुई.
Photo: Twitter(X)/@RahulGandhi
राहुल गांधी ने अमेरिका के Rollins College, Florida से Bachelor of Arts की डिग्री वर्ष 1994 में पूरी की.
Photo: Twitter(X)/@RahulGandhi
Rollins College की फीस की बात करें तो 2025-26 की ट्यूशन फीस लगभग US $60,580 प्रति वर्ष है.
Photo: Twitter(X)/@RahulGandhi
आज 1 अमेरिकी डॉलर ≈ ₹ 89.5 है, इसका मतलब है- US $ 60,580 × 89.5 ≈ ₹ 54,20,0000.
Photo: Twitter(X)/@RahulGandhi
यानि करीब ₹ 54.2 लाख (पांच करोड़ चालीस लाख रुपये) के आसपास.
Photo: Twitter(X)/@RahulGandhi
कुल खर्च (होस्टल, भोजन, किताबें सहित): लगभग US $80,000 – 81,000 प्रति वर्ष. जब राहुल गांधी वहां पढ़े थे (1990s), तब फीस आज की तुलना में काफी कम थी.
Photo: Twitter(X)/@RahulGandhi
बाद में उन्होंने अपनी पढ़ाई ब्रिटेन में जारी रखी और University of Cambridge के Trinity College से M.Phil in Development Studies वर्ष 1995 में पूरी की.
Photo: Twitter(X)/@RahulGandhi
Trinity College के ट्यूशन फीस की बात करें तो खर्च लगभग £53,411 प्रति वर्ष आता है. रहने-खाने का खर्च जोड़ें तो कुल खर्च लाखों में पहुंच जाता है.
Photo: Twitter(X)/@RahulGandhi
2025 की अंतरराष्ट्रीय छात्रों की ट्यूशन फीस लगभग £53,411 प्रति वर्ष है, जो रहने-खाने का खर्च जोड़ें तो कुल खर्च लाखों में पहुंच जाता है.
Photo: Twitter(X)/@RahulGandhi
1 पाउंड (GBP) लगभग ₹118.80 है, तो £ 53,411 × 118.80 ≈ ₹ 63,42,000 (करीब तेरह लाख अस्सी हजार रुपये से थोड़ा ज़्यादा),यानि आज के दर में £ 53,411 करीब ₹ 63.4 लाख होते हैं.
Photo: Twitter(X)/@RahulGandhi