10 Dec 2025
Photo: Pexels
हर देश की अपनी एक अलग पहचान और संस्कृति होती है, जिसे दर्शाने के लिए कुछ प्रतीकों का इस्तेमाल किया जाता है.
Photo: Pexels
इनमें नेशनल एनिमल भी शामिल हैं. नेशनल एनिमल देश के गर्व और प्रकृति का प्रतिक होता है.
Photo: Pexels
भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ है. इसे साल 1973 में नेशनल एनिमल घोषित किया गया था.
Photo: Pixabay
बाघ भारत की शक्ति और साहस का प्रतीक माना जाता है. लेकिन आपने कभी सोचा है कि पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु कौन है?
Photo: Pixabay
पाकिस्तान के राष्ट्रीय पशु मरखोर है. ये एक तरह का जंगली बकरी जैसा दिखता है.
Photo: Pixabay
दुनियाभर में ये अपने आकर्षित सींगों के लिए प्रसिद्ध. ये देश के ऊबड़-खाबड़ पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है.
Photo: Pixabay
मरखोर का मतलब होता है सांप का हत्यारा. इसका साइंटिफिक नाम Capra falconeri है.
Photo: Pixabay