क्या पेट्रोल भी एक्सपायर होता है?

19 Dec 2025

Photo : Pexels

हम पेट्रोल का यूज रोजाना करते हैं. गाड़ी चलाने से लेकर कार स्टार्ट करने तक.

Photo : Pexels

लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि जो पेट्रोल हम आज गाड़ी में डाल रहे हैं, अगर वो महीनों तक पड़ा रहे तो क्या होगा?

Photo : Pexels

इसका जवाब है आपका पेट्रोल एक्सपायर हो जाएगा. जी हां, आपने सही पढ़ा. पेट्रोल भी एक्सपायर होता है.

Photo : Pexels

एक्सपायरी डेट के बाद अगर इसका यूज किया जाए तो, ये आपके गाड़ी के इंजन को खराब कर सकता है.

Photo : Pexels

अगर पेट्रोल को किसी कंटेनर में भरकर रखते हैं, तो ये 1 साल तक खराब नहीं होते हैं, लेकिन ये अच्छे से पैक होना चाहिए.

Photo : Pexels

अगर ये अच्छे से पैक नहीं रहते हैं, तो ये 6 महीने के अंदर ही खराब हो जाएगा.

Photo : Pexels

वहीं, खुली हवा में रखा पेट्रोल लगभग 3 से 6 महीने में एक्सपायर हो जाएगा.

Photo : Pexels

गाड़ी की टंकी में रखा पेट्रोल करीब 1 से 3 महीने के बीच खराब हो जाएगा.

Photo : Pexels

पेट्रोल ऑक्सीडेशन, नमी, और एवोपोरेशन की वजह से खराब हो सकता है और आपके गाड़ी को भी खराब करता है.

Photo : Pexels

पेट्रोल खराब होने पर उसमें से अजीब या खट्टी गंध आना, रंग गहरा हो जाना, गाड़ी की माइलेज कम हो जाने जैसे संकेत होते हैं.  

Photo : Pexels