बुखार में सिर पर ये क्या चिपकाते हैं विदेशी? कुछ देर में ही टेंपरेचर डाउन

13 Sep 2025

Photo: Instagram/ @scienceandfun

अक्सर देखा गया है कि बुखार में सिर पर ठंडी पट्टी या पैच/कूलिंग पैच लगाए जाते हैं.

Photo: Instagram/ @scienceandfun

विदेशों में भी इसी तरह के तरीके अपनाए जाते हैं, लेकिन तकनीक थोड़ी अलग होती है. चलिए आसान भाषा में समझते हैं.

Photo: Instagram/ @scienceandfun

जापान और कई अन्य देशों में बुखार आने पर कूलिंग पैच (Cooling Patch / Fever Patch) चिपकाया जाता है.

Photo: Instagram/ @scienceandfun

इस पैच को सीधे माथे या पसीने वाली जगह पर लगाया जाता है. यह ठंडी पट्टी / Ice Gel Strip साधारण जेल जैसी पट्टी होती है.

Photo: Instagram/ @scienceandfun

ये पैच आमतौर पर हाइड्रोजन या मिनरल जेली से भरे होते हैं.  लगातार ठंडक देने का काम करता है. इस स्ट्रीप का टेंपरेचर लगभग 22. 6 डिग्री होता है. 

Photo: Instagram/ @scienceandfun

इस पैच में Water और Alcohol solvent होते हैं.  इसके साथ ही इन Patches के अंदर Menthol होते हैं. 

Photo: Instagram/ @scienceandfun

जो हमारे skin में मौजूद TRPM8 रिसेप्टर को फेस सिग्नल देकर ठंडा महसूस करवाता है.

Photo: Instagram/ @scienceandfun

पैक को फ्रिज में ठंडा करके या सीधे पैच से माथे पर चिपकाते हैं. बच्चों के लिए विशेष कूलिंग कैप भी आते हैं, जो पूरे सिर को ठंडा रखते हैं.

Photo: Instagram/ @scienceandfun

इससे तुरंत थोड़ी ठंडक मिलती है, जिससे बुखार कम हो जाता है. इसके साथ ही सिरदर्द और गर्मी कम महसूस होती है, शरीर के टेंपरेचर को नियंत्रित करने में मदद करता है.

Photo: Instagram/ @scienceandfun

ये केवल सहायक उपाय हैं, बुखार को पूरी तरह कम नहीं करते हैं. यदि बुखार 102°F या 39°C से ऊपर हो या लंबे समय तक बना रहे, तो डॉक्टर से सलाह लें.

Photo: Instagram/ @scienceandfun