20 Dec 2025
Photo: Pexels
अक्सर जब हम कहते या सुनते हैं कि कोई व्यक्ति 9 to 5 की जॉब करता है, तो ज्यादातर लोग यही समझते हैं कि यह नौकरी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होती है.
Photo: Pexels
लेकिन सच यह है कि 9 to 5 का मतलब सिर्फ समय नहीं, बल्कि काम का एक ढांचा (वर्क स्ट्रक्चर) है.
Photo: Pexels
असल में 9 to 5 का सही मतलब होता है – 9 घंटे की नौकरी, हफ्ते में 5 दिन.
Photo: Pexels
यानी एक कर्मचारी को रोज़ाना लगभग 9 घंटे काम करना होता है, जिसमें काम का समय + ब्रेक (लंच आदि) शामिल होता है.
Photo: Pexels
इसलिए कई कंपनियों में काम का समय सुबह 9:30 से शाम 6:30, 10 से 7, या किसी और शिफ्ट में भी हो सकता है.
Photo: Pexels
यह जरूरी नहीं कि हर 9 to 5 जॉब बिल्कुल 9 बजे शुरू हो और 5 बजे खत्म हो.
Photo: Pexels
कंपनियां अपने ऑफिस टाइम को बिजनेस जरूरत, क्लाइंट टाइम ज़ोन और कर्मचारियों की सुविधा के हिसाब से तय करती हैं.
Photo: Pexels
लेकिन कुल मिलाकर काम के घंटे वही रहते हैं — दिन के लगभग 9 घंटे, हफ्ते में 5 दिन.
Photo: Pexels
यही वजह है कि कुछ लोगों को लगता है कि वे 9 to 5 जॉब कर रहे हैं, लेकिन उनका ऑफिस 10 से 7 या 11 से 8 चलता है.
Photo: Pexels
सीधे शब्दों में कहें तो 9 to 5 कोई घड़ी का टाइम नहीं, बल्कि एक वर्किंग सिस्टम है, जो फिक्स सैलरी, तय काम के घंटे और हफ्ते में 5 दिन की नौकरी को दर्शाता है.
Photo: Pexels