18 Jan 2026
Photo:Pexel
कुछ रिश्ते हमें जन्म से मिल जाते हैं, तो कुछ रिश्ते जन्म के बाद बनते हैं. इन्हीं में से एक रिश्ता है पति-पत्नी का.
Photo:Pexel
पति जिसे अंग्रेजी में उसे ‘हसबैंड’ कहा जाता है, तो उर्दू में ‘शौहर’. कहीं उसे ‘मियां’ कहा जाता है, तो कहीं ‘पति परमेश्वर’. नाम अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन भाव और रिश्ता वही रहता है.
Photo:Pexel
भारत विविधताओं का देश है. कहा जाता है कि यहां हर कुछ कोस बाद भाषा और बोलचाल का अंदाज़ बदल जाता है. जाहिर है, पति को पुकारने का तरीका भी हर इलाके में अलग-अलग होता है.
Photo:Pexel
जैसे पंजाब में ‘खसम’ कहा जाता है, वहीं पश्चिम बंगाल में ‘स्वामी’. आइए जानते हैं कि भारत के विभिन्न राज्यों में पति को किस नाम से पुकारा जाता है.
Photo:Pexel
कर्नाटक में ‘गंडा’ कहा जाता है, वहीं तमिलनाडु में 'कणवन' और केरल में 'भर्तावु' जैसे शब्द प्रचलित हैं.
(Photo:Insta/@Himani Vashisth
राजस्थान में पति को'बींद' कहा जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें बताया गया है कि देश के अलग-अलग राज्यों में पतियों को किस-किस नाम से पुकारा जाता है.
(Photo:Insta/@Himani Vashisth
देखें वायरल वीडियो
(Photo:Insta/@Himani Vashisth