किस चीज से बनते हैं रोजाना इस्तेमाल होने वाले नोट?

12 Oct 2025

Photo: Pexels

अगर आपको भी लगता है कि हर दिन इस्तेमाल होने वाले करेंसी नोट कागज के बने होते हैं तो आप गलत हैं.

Photo: Pexels

अलग-अलग देशों में करेंसी नोट अलग-अलग मटेरियल से बनाए जाते हैं, तो चलिए जानते हैं भारतीय नोट किस चीज से बनते हैं.

Photo: Pexels

आपको बता दें कि भारतीय करेंसी नोट कागज के नहीं, बल्कि एक विशेष कपड़े जैसे मिश्रण से बनाए जाते हैं.

Photo: Pexels

भारतीय करेंसी कॉटन (Cotton) — यानी कपास और लिनन (Linen) — यानी सन के रेशे से बने होते हैं. 

Photo: Pexels

यानी भारतीय नोट 100% कॉटन और लिनन के मिश्रण से बने होते हैं, जिससे वे टिकाऊ रहते हैं, जल्दी फटते नहीं और पानी या पसीने से आसानी से खराब नहीं होते हैं.

Photo: Pexels

इनमें वॉटरमार्क, सिक्योरिटी थ्रेड, इंटैग्लियो प्रिंटिंग जैसी तकनीकें होती हैं, ताकि नकली नोट बनाना मुश्किल हो.

Photo: Pexels

₹10, ₹20, ₹50, ₹100, ₹200, ₹500 जैसे नोटों में इस्तेमाल किया गया कपड़ा और इंक भारत सरकार के स्पेशल सिक्योरिटी पेपर मिलों में तैयार किया जाता है.

Photo: Pexels

कुछ देश जैसे ऑस्ट्रेलिया और कनाडा अब पॉलिमर (Plastic-like material) से नोट बनाते हैं, जो ज्यादा टिकाऊ होते हैं.

Photo: Pexels