ट्रेन इतने रुपये की मिलती बिस्लेरी की बोतल, कितनी है सरकारी रेट?
29 Jan 2026
Photo : Pexels
ट्रेन से सफर करते हुए आप पानी की बोतल जरूर खरीदते होंगे. इस दौरान कई अलग-अलग ब्रैंड के पानी के बोतल बिकते होंगे, जिसकी कीमत 20 रुपये होती है.
Photo : Pexels
रेलवे स्टेशन या ट्रेन में मिलने वाली रेल नीर की बोतल 14 रुपये की आती है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि रेल नीर के अलावा दूसरी कंपनियों का पानी भी आपको 14 रुपये में ही मिलता है.
Photo : Pexels
ट्रेन में बिसलेरी हो या किसी भी अन्य कंपनी की बोतल आपको इसी रेट पर मिलेगी. तो चलिए जानते हैं, ट्रेन में पानी के बोतल को लेकर क्या है नियम?
Photo : Pexels
सबसे पहला सवाल ये उठता है कि क्या ट्रेन में रेल नीर के अलावा किसी और कंपनी के पानी के बोतल मिलते हैं, तो इसका जवाब हां है.
Photo : Pexels
ये तब मुमकिन है जब रेल नीर पानी न हो. वेंडर किसी भी कंपनी का पानी ट्रेन में नहीं बेच सकते हैं. रेलवे की ओर से हर जोन के लिए कंपनियां तय की गई हैं. उस जोन में उसी कंपनी का पानी बेचा जा सकता है.
Photo : Pexels
वहीं, रेलवे नियमों के मुताबिक कोई भी वेंडर अगर दूसरे कंपनी का पानी का बोतल बेचते हैं, तो उसे रेल नीर के दाम पर भी बेचना होगा.
Photo : Pexels
रेल नीर की कीमत की जानकारी देते हुए रेलवे ने नोटिफिकेशन में कहा था कि IRCTC की ओर से शॉर्टलिस्ट किए गए ब्रांड की बोतल 14 रुपये में ही बेची जाएगी.
Photo : Pexels
अगर कोई वेंडर इस दाम में नहीं बेचता है तो, यात्री इसकी शिकायत 139 पर कॉल करके कर सकते हैं.