ट्रेन इतने रुपये की मिलती बिस्लेरी की बोतल, कितनी है सरकारी रेट?

29 Jan 2026

Photo : Pexels 

ट्रेन से सफर करते हुए आप पानी की बोतल जरूर खरीदते होंगे. इस दौरान कई अलग-अलग ब्रैंड के पानी के बोतल बिकते होंगे, जिसकी कीमत 20 रुपये होती है.

Photo : Pexels

रेलवे स्टेशन या ट्रेन में मिलने वाली रेल नीर की बोतल 14 रुपये की आती है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि रेल नीर के अलावा दूसरी कंपनियों का पानी भी आपको 14 रुपये में ही मिलता है.

Photo : Pexels

ट्रेन में बिसलेरी हो या किसी भी अन्य कंपनी की बोतल आपको इसी रेट पर मिलेगी. तो चलिए जानते हैं, ट्रेन में पानी के बोतल को लेकर क्या है नियम?

Photo : Pexels

सबसे पहला सवाल ये उठता है कि क्या ट्रेन में रेल नीर के अलावा किसी और कंपनी के पानी के बोतल मिलते हैं, तो इसका जवाब हां है.

Photo : Pexels

ये तब मुमकिन है जब रेल नीर पानी न हो. वेंडर किसी भी कंपनी का पानी ट्रेन में नहीं बेच सकते हैं. रेलवे की ओर से हर जोन के लिए कंपनियां तय की गई हैं. उस जोन में उसी कंपनी का पानी बेचा जा सकता है.

Photo : Pexels

वहीं, रेलवे नियमों के मुताबिक कोई भी वेंडर अगर दूसरे कंपनी का पानी का बोतल बेचते हैं, तो उसे रेल नीर के दाम पर भी बेचना होगा.  

Photo : Pexels

रेल नीर की कीमत की जानकारी देते हुए रेलवे ने नोटिफिकेशन में कहा था कि IRCTC की ओर से शॉर्टलिस्ट किए गए ब्रांड की बोतल 14 रुपये में ही बेची जाएगी.

Photo : Pexels

अगर कोई वेंडर इस दाम में नहीं बेचता है तो, यात्री इसकी शिकायत 139 पर कॉल करके कर सकते हैं.

Photo : Pexels

Read Next