टूथपेस्ट में पिन से छेद कर बाथरूम में ये क्या जुगाड़ कर रहे हैं लोग?

14 Oct 2025

Photo: Youtube\@Cleverly_DIY

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें लोग कोलगेट को टॉयलेट फ्लश में डाल रहे हैं.

Photo: Youtube\@Cleverly_DIY

एक वायरल वीडियो में महिला कोलगेट टूथपेस्ट लेती है और फिर उसमें पिन से कुछ छेद कर देती है.

Photo: Youtube\@Cleverly_DIY

छेद करने के बाद महिला उसे दबाती है और फिर थोड़ा टूथपेस्ट बाहर निकल आता है.

Photo: Pixabay

इसके बाद वे टूथपेस्ट को फ्लश टैंक में डाल देती है. महिला ऐसा इसलिए कर रही है ताकि वॉशरूम में जब भी फ्लश किया जाए तब तब खुशबू आए.

Video: Youtube\@Cleverly_DIY

इसके बाद फ्लश करने पर पॉट में झाग आते हैं जिससे वे साफ रहती है और खुशबू भी आती है.

Photo: Youtube\@Cleverly_DIY

वीडियो पर कुछ लोग कमेंट कर रह रहे हैं कि पॉट साफ करने का यह तरीका कमाल का है.

Photo: Youtube\@Cleverly_DIY

तो वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि टूथपेस्ट वेस्ट करने से बेहतर है दुर्गन्धनाशक शौचालय गोलियां खरीद ली जाएं.

Video: Youtube\@Cleverly_DIY