जॉब हो प्रोफेशनल कडलर जैसी... काम है गले मिलना! लाखों में है सैलरी

23 Jan 2026

Photo : Pexels 

आज के समय में अच्छी नौकरी और सैलरी लिए युवाओं को कड़ी मेहनत और पढ़ाई करनी होती है.

Photo : Pexels

लेकिन दुनिया में कई ऐसी जॉब्स भी हैं जिसमें आपको कुछ नहीं करना होता है. वैसी ही एक ज़ॉब है गले मिलने की.

Photo : Pexels

इस अनोखी नौकरी को प्रोफेशनल कडलर के नाम से जाना जाता है और हैरानी वाली बात ये है कि इससे हर महीने लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं. तो चलिए बताते हैं इसके बारे में.

Photo : Pexels

ये जॉब अकेलापन और तनाव से जूझ रहे लोगों को इमोशनल सुकून और स्पोर्ट देने के लिए बनाया गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Photo : Pexels

विदेशों के साथ-साथ भारत में भी इस नौकरी का चलन तेजी से बढ़ रहा है. इसमें आपको गले लगाना, साथ बैठना और हाथ पकड़ना शामिल होता है.

Photo : Pexels

ये नौकरी आज के समय में इसलिए तेजी से बढ़ रही है क्योंकि तेज रफ्तार जिंदगी में लोग कई तरह की परेशानी से डील कर रहे हैं और ऐसे टाइम पर ह्यूमन टच सुकून देता है.

Photo : Pexels

विदेशों में इस काम के लिए लोगों को लगभग 60 से 100 डॉलर तक पे किए जाते हैं. भारतीय रुपये में इसकी कीमत 2 से 6 लाख रुपये तक हो सकती है.

Photo : Pexels

भारत में ये नौकरी शुरुआती चरण में है. हालांकि, बड़े शहरों में कडलर थेरेपी और इमोशनल स्पोर्ट सर्विसेस में इसकी शुरुआत हो चुकी है, लेकिन सामाजिक सोच के कारण यह अभी आम नहीं है.  

Photo : Pexels

Read Next