एक्टर विजय की रैली में भगदड़, जानें भीड़-भाड़ में सुरक्षित रहने के 10 जरूरी टिप्स

28 Sep 2025

Photo: PTI

तमिलनाडु के करूर में अभिनेता-राजनेता विजय की चुनावी रैली के दौरान भगदड़ में 39 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और कई लोग घायल हैं.

Photo: PTI

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हादसे पर दुख जताते हुए इसे चिंताजनक बताया है.

Photo: PTI

ऐसी भीड़-भाड़ और भगदड़ जैसी स्थिति में घबराना नहीं, बल्कि सही तरीके अपनाना बहुत जरूरी है. यहां जानते हैं भीड़-भाड़ में सुरक्षित रहने के 10 आसान टिप्स:

Photo: PTI

भीड़ में फंसने पर आप डरें नहीं, इससे आप गलत फैसले ले सकते हैं और कई लोगों को पैनिक अटैक भी आने लगते हैं. 

1. शांत रहें और घबराएं नहीं

Photo: PTI

भीड़ के विपरीत जाने की कोशिश न करें, इससे चोट लग सकती है.

2. भीड़ की दिशा में चलें

Photo: PTI

पैरों को मजबूती से जमाकर रखें. अगर गलती से गिर जाएं, तो तुरंत गेंद की तरह सिकुड़कर सिर को हाथों से ढक लें और उठने की कोशिश करें.

3. गिरने से खुद को बचाएं

Photo: PTI

भीड़ में फंसने पर हमेशा रेलिंग, दीवार या खंभा हो तो उसे पकड़कर संतुलन बनाए रखें.

4. मजबूत सहारा पकड़ें

Photo: PTI

हाथों को सीने के पास मोड़ कर रखें ताकि दबाव में भी सांस लेने की जगह बनी रहे.

5. सांस लेने की जगह बनाए रखें

Photo: PTI

बच्चे/बुजुर्ग को अपने आगे या पीछे ढाल बनाकर भीड़ से बचाएं, उन्हें भीड़ के दबाव से बचाएं.

6. बच्चे/बुजुर्ग हों तो उन्हें बीच में सुरक्षित रखें

Photo: PTI

मौके पर मौजूद एग्जिट बोर्ड या खुला रास्ता देखें और धीरे-धीरे बढ़ें. रैली/इवेंट में पहुँचते ही नज़दीकी एग्जिट पर नजर रखें.

7. निकास (Exit) की पहचान पहले से करें 

Photo: PTI

 ऐसे स्थिति में  दोनों हाथ फ्री रखें ताकि खुद को बचा सकें.

8. बैग या फोन में न उलझें

Photo: PTI

अगर आप बीच में फंस जाते हैं तो घबराएं मत, धीरे-धीरे आगे बढ़ने की कोशिश करें.  

9. भीड़ के किनारे रहने की कोशिश करें

Photo: PTI

अगर आपको लंबी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाना है तो इमरजेंसी दवाइयां, पानी, पहचान पत्र हमेशा रखें.

10. पानी और जरूरी दवा साथ रखें

Photo: PTI