28 Sep 2025
Photo: PTI
तमिलनाडु के करूर में अभिनेता-राजनेता विजय की चुनावी रैली के दौरान भगदड़ में 39 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और कई लोग घायल हैं.
Photo: PTI
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हादसे पर दुख जताते हुए इसे चिंताजनक बताया है.
Photo: PTI
ऐसी भीड़-भाड़ और भगदड़ जैसी स्थिति में घबराना नहीं, बल्कि सही तरीके अपनाना बहुत जरूरी है. यहां जानते हैं भीड़-भाड़ में सुरक्षित रहने के 10 आसान टिप्स:
Photo: PTI
भीड़ में फंसने पर आप डरें नहीं, इससे आप गलत फैसले ले सकते हैं और कई लोगों को पैनिक अटैक भी आने लगते हैं.
Photo: PTI
भीड़ के विपरीत जाने की कोशिश न करें, इससे चोट लग सकती है.
Photo: PTI
पैरों को मजबूती से जमाकर रखें. अगर गलती से गिर जाएं, तो तुरंत गेंद की तरह सिकुड़कर सिर को हाथों से ढक लें और उठने की कोशिश करें.
Photo: PTI
भीड़ में फंसने पर हमेशा रेलिंग, दीवार या खंभा हो तो उसे पकड़कर संतुलन बनाए रखें.
Photo: PTI
हाथों को सीने के पास मोड़ कर रखें ताकि दबाव में भी सांस लेने की जगह बनी रहे.
Photo: PTI
बच्चे/बुजुर्ग को अपने आगे या पीछे ढाल बनाकर भीड़ से बचाएं, उन्हें भीड़ के दबाव से बचाएं.
Photo: PTI
मौके पर मौजूद एग्जिट बोर्ड या खुला रास्ता देखें और धीरे-धीरे बढ़ें. रैली/इवेंट में पहुँचते ही नज़दीकी एग्जिट पर नजर रखें.
Photo: PTI
ऐसे स्थिति में दोनों हाथ फ्री रखें ताकि खुद को बचा सकें.
Photo: PTI
अगर आप बीच में फंस जाते हैं तो घबराएं मत, धीरे-धीरे आगे बढ़ने की कोशिश करें.
Photo: PTI
अगर आपको लंबी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाना है तो इमरजेंसी दवाइयां, पानी, पहचान पत्र हमेशा रखें.
Photo: PTI