अमेरिका में कितने मुसलमान है, वहां के ईसाइयों ने इस मामले में आगे!

16 Sep 2025

Photo: Pixabay

साल 2023 डेटा के अनुसार, भारत में 19 करोड़ से ज्यादा मुसलमान रहते हैं लेकिन क्या आपको पता अमेरिका में मुसलमानों की संख्या कितनी है?

Photo: Pixabay

अमेरिका में ईसाई धर्म सबसे बड़ा धर्म है. 2020 के आंकड़ों के अनुसार, लगभग 70% अमेरिकी खुद को ईसाई मानते हैं.

Photo: Pixabay

यहां की आबादी में कुछ प्रतिशत मुसलमान भी हैं.

Photo: Pixabay

pew.research.org के अनुसार, अमेरिका में लगभग 3.5 मिलियन मुसलमान रहते हैं. इनमें से 2.15 मिलियन मुस्लिम व्यस्क (Adult) हैं.

Photo: Pixabay

अमेरिकी मुस्लिम समुदाय में मुख्य रूप से दुनिया भर से आए अप्रवासी और उनके बच्चे शामिल हैं. औसतन, मुस्लिम अमेरिकी कुल अमेरिकी आबादी की तुलना में काफ़ी युवा हैं.

Photo: Pixabay

एजुकेशन की बात करें तो लगभग दस में से तीन (31%) अमेरिकी मुसलमानों ने कॉलेज की पढ़ाई पूरी की हुई है.

Photo: Pixabay

इनमें से 11% के पास ग्रेजुएशन की डिग्री है. रिपोर्ट बताती है कि औसतन, मुस्लिम अप्रवासी अमेरिका में जन्मे मुसलमानों की तुलना में ज़्यादा शिक्षित होते हैं.

Photo: Pixabay

आर्थिक रूप से, मुसलमानों की घरेलू आय आम अमेरिकियों के बराबर ही है. रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में मुसलमानों की आय  $100,000 से ज्यादा है.

Photo: Pixabay

सर्वेक्षण में यह भी पाया गया है कि मुसलमानों के बेरोजगार होने और काम की तलाश में रहने की संभावना अन्य अमेरिकियों की तुलना में तीन गुना ज़्यादा है.

Photo: Pixabay

मुसलमान आमतौर पर ईसाइयों या गैर-धार्मिक अमेरिकियों की तुलना में ज़्यादा शिक्षित होते हैं. 

Photo: Pixabay

pewresearch.org के अनुसार, लगभग 44% मुस्लिम युवा कॉलेज गेजुएट हैं, जिनमें से 26% के पास मास्टर डिग्री, डॉक्टरेट या अन्य स्नातकोत्तर डिग्री है. इसकी तुलना में, 14% ईसाइयों और 16% गैर-धार्मिक वयस्कों के पास उन्नत डिग्री हैं.

Photo: Pixabay