IAS भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा में ऐसे पूछे जाते हैं सवाल
By Aajtak.in
09 February, 2023
UPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एप्लीकेशन का प्रोसेस शुरू हो गया है. उम्मीदवार 21 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
सिविल सर्विस भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 28 मई को आयोजित की जानी है.
यह केवल क्वालिफाइंग एग्जाम है और इसके स्कोर फाइनल सेलेक्शन के लिए जोड़े नहीं जाते हैं.
प्रीलिम्स एग्जाम में 2 पेपर होंगे जो दोनो ही ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे. दोनो पेपर एक ही दिन होते हैं.
पेपर 1 जनरल स्टडीज़ I होगा जिसमें 100 सवाल होंगे. इसके लिए 2 घंटे का समय होगा और नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी.
पेपर 2 जनरल स्टडीज़ II होगा जिसमें 80 सवाल होंगे. पेपर 2 के लिए भी 2 घंटे का समय होगा और नेगेटिव मार्किंग भी लागू रहेगी.
उम्मीदवारों को पेपर 2 में कम से कम 33% मार्क्स स्कोर करने जरूरी होते हैं जबकि कट-ऑफ पेपर 1 के स्कोर से तय होता है.
प्रीलिम्स में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों मेन्स परीक्षा के लिए DAF (डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म) भरना होगा.
ये भी देखें
अमेरिका में 2 बेडरुम अपार्टमेंट का किराया कितना होता है?
किस शहर को कहते हैं 'City of Joy'
भारत का बाघ... फिर पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु कौन-सा है?
Cabin Crew की रिटायरमेंट एज क्या होती है?