यूपी में अवार्ड विनिंग टीचर्स के लिए अब फ्री बस ट्रैवल
By Shilpi Sen
07 April 2023
उत्तर प्रदेश सरकार अब राज्य के नेशनल और स्टेट अवार्ड प्राप्त शिक्षकों को मुफ़्त बस यात्रा की सुविधा देगी.
अवार्ड प्राप्त शिक्षकों को UPSRTC की बसों में मुफ़्त यात्रा का लाभ मिलेगा.
सभी ज़िलों के शिक्षा अधिकारियों और DIOS से शिक्षकों की जानकारी मांगी गई है.
इसके बाद अब टीचर्स को स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे जो 5 साल के लिए होंगे.
इस पास से शिक्षक पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं भी बस से मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे.
ये भी देखें
वो करियर जिन्हें AI नहीं कर सकता है रिप्लेस...
रेलवे RRB का तो पता है... फिर RRC से किन लोगों मिलती है नौकरियां?
गंगा, यमुना नहीं... ये है भारत की सबसे पुरानी नदी
गिगिल से लेकर लुद्रमन तक... इस साल इन शब्दों को ऑक्सफोर्ड में मिली जगह