दुबई में क्या भाव है पेट्रोल और डीजल? भारत के मुकाबले कितना सस्ता

25 Sep 2025

Photo: Pixabay

भारत और दुबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कितना अंतर है आइए जानते हैं.

Photo: Pixabay

सितंबर में, संयुक्त अरब अमीरात में पेट्रोल की कीमतें पेट्रोल के सुपर 98 (Dh2.70/लीटर), स्पेशल 95 (Dh2.58/लीटर) और ई-प्लस (Dh2.51/लीटर) हैं.

Photo: Pixabay

इसकी तुलना में, भारत में पेट्रोल की औसत कीमत लगभग ₹ 98 प्रति लीटर है, जो दोनों देशों के बीच ईंधन की लागत में स्पष्ट अंतर दर्शाता है.

Photo: Pixabay

भारत की राजधानी दिल्ली में आज (25 सितंबर 2025) पेट्रोल की कीमत 94.77 प्रति लीटर है.

Photo: Pixabay

अगर दुबई के दिरहम को रुपये में बदला जाए तो दुबई में पेट्रोल की कीमत ₹61.16 प्रति लीटर हुई.

Photo: Pixabay

इस हिसाब से देखा जाए तो भारत में पेट्रोल के दाम दुबई के मुकाबले काफी ज्यादा हैं.

Photo: Pixabay

वहीं, दुबई में डीजल के रेट 2.66 दिरहम प्रति लीटर चल रहे हैं. इसे भारतीय रुपये में कन्वर्ट किया जाए तो यह ₹60.25 हुए.

Photo: Pixabay

वहीं, भारत के दिल्ली में डीज़ल औसत कीमत 87.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. आंकड़े बताते हैं कि दुबई में डीजल और पेट्रोल भारत के मुकाबले सस्ता है.

Photo: Pixabay