2 Bhk बनाने में कितने लाख का सरिया लग जाएगा?

03 Oct 2025

Photo: AI Generated

घर का स्ट्रक्टर बनाने में सरिया का इस्तेमाल किया जाता है.

Photo: AI Generated

अगर आप 2 बीएचके बनाने का सोच रहे हैं जो 1200 फीट का हो तो आइए आपको बताते हैं कि सरिया में आपका कितना खर्चा आएगा.

Photo: AI Generated

सबसे पहले यह समझना होगा कि मुख्य तौर पर पिलर, छत और सीढ़ी बनाने में कितना सरिया लगेगा.  

Photo: AI Generated

घर की फुटिंग बनाने में 133 किलोग्राम सरिया लगा जो कि 10 एमएम की थी. 305 किलो सरिया प्लिंथ बीम  बनाने में लगी जो कि 12 एमएम की थी.

Photo: AI Generated

इसके अलावा प्लिंथ बीम में जो कॉलम लगने थे उसमें 150 किलो सरिया लगी. इस घर में कुल 20 कॉलम में जिसमें 427 किलो सरिया लगा.

Photo: AI Generated

एक कॉलम में चार सरिया थे, जिसका साइज 12 एमएम था. कॉलम के सरिए में जो रिंग लगाई जाती है उसमें 165 किलो सरिया लगा.

Photo: AI Generated

इसके अलावा बीम बनाने में 105 किलोग्राम सरिया लगा और बीम में जो रिंग लगती है उस बनाने में 105 किलोग्राम सरिया लगा.

Photo: AI Generated

छत और सीढ़ियां बनाने में 923 किलोग्राम सरिया लगा. 1200 फीट का पूरा फ्लैट बनाने में 2559 किलो सरिया लगा.

Photo: AI Generated

मार्केट में एक किलो सरिया 68 से 70 रुपये में मिलताै है. इस हिसाब से अगर 2559 का गुणा 70 रुपये करते हैं तो सरिया की कुल कीमत एक लाख 79 हजार हुई.

Photo: AI Generated

मार्केट में एक किलो सरिया 68 से 70 रुपये में मिलताै है. इस हिसाब से अगर 2559 का गुणा 70 रुपये करते हैं तो सरिया की कुल कीमत एक लाख 79 हजार हुई.

Photo: AI Generated

यानी 1200 स्काएर फीट का 2 बीएचके जितना ढ़ांचा खड़ा करने में 1 लाख 79 हजार रुपये की सरिया लगेगा. 

Photo: AI Generated