14 May 2025
भारतीय रेलवे, जो देश की सबसे बड़ी नियोक्ता संस्थाओं में से एक है, टीटीई की नियुक्ति रेलवे के वाणिज्य विभाग के अंतर्गत की जाती है.
TTE का मतलब है Travelling Ticket Examiner. हिंदी में इसे यात्रा टिकट परीक्षक या टिकट चेकर कहा जाता है.
जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि टीटीई काम यात्रा के दौरान यात्रियों से टिकट के बारे में पूछताछ और जांच पड़ताल से संबंधित है.
टीटीई की नियुक्ति देश में चलने वाली प्रीमियम से लेकर मेल एक्सप्रेस ट्रेनों तक में की जाती है. इनका काम यात्रियों के टिकट की जांच, पहचान पत्र से मिलान और बेटिकट यात्रियो से जुर्माना वसूलना भी होता है.
TTE के पास ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों की एक लिस्ट होती है जिससे वह यात्रा कर रहे लोगों से मिलान करते हैं.
अगर कोई कंफर्म रिजर्वेशन होने के बावजूद यात्रा नहीं कर रहा है तो उस खाली सीट को लेकर भी इनको अधिकार होता है कि वह आरएसी या वेटिंग लिस्ट के यात्री को अलॉट कर दें.
साथ ही टीटीआई को यह भी अधिकार होता है कि अगर कोई सीट खाली जा रही है और ट्रेन में यात्रा कर रहे किसी यात्री को उस की जरूरत है तो निर्धारित शुल्क लेकर उस सीट को अलॉट कर सकते हैं.
यात्रा के दौरान अगर आप किसी परेशानी में हैं या रेलवे से संबंधित किसी प्रकार की आपको असुविधा हो रही है तो उस स्थिति में आप अपनी शिकायत टीटीई के पास रखी शिकायत पुस्तिका में दर्ज करवा सकते हैं.
इनकी ड्यूटी रनिंग ट्रेन में लगाई जाती है जो एक निश्चित दूरी के लिए निर्धारित होती है और इनकी सारी गतिविधियां ट्रेन के अंदर ही होती हैं.
All Photos Credit: AI जनरेटेड