मैथमेटिक्स की पढ़ाई के लिए ये हैं देश के टॉप इंस्टिट्यूट्स
By Aajtak Education
09 March 2023
हर साल 12वीं के बाद लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स मैथमेटिक्स सब्जेक्ट में हायर एजुकेशन के लिए आगे बढ़ते हैं.
QS ग्लोबल रैंकिंग में देश के टॉप मैथमेटिक्स स्टडीज़ इंस्टिट्यूट की लिस्ट और उनके स्कोर इस प्रकार हैं.
ग्लोबल रैंकिंग 117 के साथ IIT बॉम्बे नंबर 1 पर है. इंस्टिट्यूट का ओवरऑल स्कोर 71 है.
दूसरे नंबर पर IIT दिल्ली है. इसका ओवरऑल स्कोर 70.2 है और ग्लोबल रैंकिंग 128 है.
IIT कानपुर लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. ओवरऑल स्कोर 69.9 के साथ इसकी ग्लोबल रैंकिंग 132 है.
69.4 स्कोर के साथ इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु लिस्ट में चौथे नंबर पर है. इसकी ग्लोबल रैंकिंग 142 है.
नंबर 5 पर IIT मद्रास है. इसका इंस्टिट्यूट स्कोर 69.2 है और इसकी ग्लोबल रैंकिंग 148 है.
ये भी देखें
NEET में नहीं हुए पास... तो भी इन फील्ड में बना सकते हैं करियर
किस शहर को कहते हैं 'City of Joy'
आग में कोल्डड्रिंक डालने पर क्या होगा? बुझ जाएगी या गुबार उठेगा
भारत का बाघ... फिर पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु कौन-सा है?