ऑस्ट्रेलिया में 950 रुपये किलो मिलता है टमाटर, फिर आलू- प्याज का क्या है रेट

03  Sep 2025

Photo: Instagram/ @vaishnavikataria__13

भारत में हर राज्य में सब्जियों का रेट मौसम और पैदावार के आधार पर कम ज्यादा होता रहता है.

Photo: Instagram/ @vaishnavikataria__13

यहां आपको मार्केट में आलू, प्याज, टमाटर 50 से 100 रुपये किलो तक मिल जाता है.

Photo: AI Generated

कई बार इनके रेट बढ़ने पर टमाटर और प्याज 200-300 रुपये भी पहुंच जाता है.

Photo: AI Generated

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में 1 किलो आलू,प्याज और टमाटर कितने का मिलता है.

Photo: AI Generated

सामान्य सब्जियों का औसत ऑस्ट्रेलिया में ₹250–1000 तक जाता है, जो भारतीय किचन की तुलना में महंगा है. 

Photo: AI Generated

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में टमाटरों की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची है. लगभग 1 किलो पर $5 (USD) अधिक हो गई हैं.

Photo: Instagram/ @vaishnavikataria__13

ऑस्ट्रेलिया में टमाटर के रेट ₹950/kg (AU$12–15) हैं.

Photo: Instagram/ @vaishnavikataria__13

वहीं, आलू की बात करें तो  ₹40/kg (AU$0.6)और प्याज ₹100–200/kg (AU$1.5–3) है. 

Photo: AI Generated