17 Dec 2025
क्या आप जानते हैं पिछले कुछ सालों के यूपीएससी टॉपर्स की अभी कहां पोस्टिंग है? तो जानते हैं...
Photo: Instagram
टीना डाबी (2015)- टीना डाबी अभी राजस्थान के बाड़मेर जिले की कलेक्टर हैं.
Photo: Instagram/dabi_tina
कनिष्क कटारिया (2018)- कनिष्क अभी राजस्थान में Department of Personnel में जॉइंट सेकेट्री का पदभार संभाल रहे हैं.
Photo: Instagram/kanishak_kataria
इशिता किशोर (2022)- इशिता बरेली की जॉइंट मजिस्ट्रेट हैं.
Photo: Instagram/ishita.kishore_
Anudeep Durishetty (2017)- अनुदीप अभी Khammam (तेलंगाना) जिले के कलेक्टर हैं.
Photo: Instagram/anudeepdurishetty_
शुभम कुमार (2020) - शुभम भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त हैं.
Photo: Instagram/shubham.kumar_ias
श्रुति शर्मा (2021)- श्रुति शर्मा उत्तर प्रदेस के देवरिया की जॉइंट मजिस्ट्रेट हैं.
Photo: Instagram/shruti_sharma190
प्रदीप सिंह (2019)- प्रदीप सिंह को हाल ही में मानेसर का निगम आयुक्त नियुक्त किया गया है.
Photo: Instagram/pradeep_singh_malik_ias
नंदिनी KR (2016)- नंदिनी कर्नाटक में मांड्या जिला पंचायत के सीईओ का कार्यभार संभाल रही हैं.