टीना डाबी से लेकर इशिता किशोर तक... अभी क्या कर रहे हैं UPSC टॉपर्स?

17 Dec 2025

क्या आप जानते हैं पिछले कुछ सालों के यूपीएससी टॉपर्स की अभी कहां पोस्टिंग है? तो जानते हैं...

Photo: Instagram

टीना डाबी (2015)- टीना डाबी अभी राजस्थान के बाड़मेर जिले की कलेक्टर हैं.

Photo: Instagram/dabi_tina

कनिष्क कटारिया (2018)- कनिष्क अभी राजस्थान में Department of Personnel में  जॉइंट सेकेट्री का पदभार संभाल रहे हैं.

Photo: Instagram/kanishak_kataria

इशिता किशोर (2022)- इशिता बरेली की जॉइंट मजिस्ट्रेट हैं.

Photo: Instagram/ishita.kishore_

Anudeep Durishetty (2017)- अनुदीप अभी Khammam (तेलंगाना) जिले के कलेक्टर हैं.

Photo: Instagram/anudeepdurishetty_

शुभम कुमार (2020) - शुभम भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त हैं.

Photo: Instagram/shubham.kumar_ias

श्रुति शर्मा (2021)- श्रुति शर्मा  उत्तर प्रदेस के देवरिया की जॉइंट मजिस्ट्रेट हैं.

Photo: Instagram/shruti_sharma190

प्रदीप सिंह (2019)- प्रदीप सिंह को हाल ही में मानेसर का निगम आयुक्त नियुक्त किया गया है.

Photo: Instagram/pradeep_singh_malik_ias

नंदिनी KR (2016)- नंदिनी कर्नाटक में मांड्या जिला पंचायत के सीईओ का कार्यभार संभाल रही हैं.