25 Nov 2025
Photo: Insta/Tinadabi
यूपीएससी सिविल सर्विसेज में फर्स्ट रैंक होल्डर टीना डाबी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ या प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.
Photo: X/@dabi_tina
इस बार टीना डाबी अपने अचीवमेंट्स को लेकर खबरों में हैं. सोशल मीडिया पर उनके काफी वीडियो भी शेयर हो रहे हैं.
Photo: X/@dabi_tina
बता दें कि अभी राजस्थान के बाड़मेर की जिला कलेक्टर हैं.
Photo: X/@dabi_tina
टीना डाबी ने क्या किया है?- टीना डाबी को एक बार फिर भारत के राष्ट्रपति से सम्मानित किया गया है.
Photo: X/@dabi_tina
टीना डाबी ने जल संरक्षण की दिशा में एक पहल की अगुवाई की, जिसके तहत जिले को पहला जल संचय जन भागीदारी (जेएसजेबी) पुरस्कार मिला.
Photo: X/@ErDPGautam
उन्हें हाल ही में छठे राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2025 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से सम्मानित किया गया है.
Photo: Insta/Tinadabi
इसके साथ ही जिले को प्रथम श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए 2 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई.
Photo: Insta/Tinadabi
अब उनके अवॉर्ड सेरेमनी के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं और उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.
Photo: X/@ErDPGautam