सुनीता विलियम्स को कितनी सैलरी देता है NASA? मिलती हैं ये खास सुविधाएं

11 Mar 2025

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर की वापसी 19 और 20 मार्च को हो सकती है. यह दोनों क़रीब दस महीने से अंतरारष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में रहे हैं.

इस बीच आइए आपको बताते हैं कि नासा वाले सुनीता विलियम्स को कितनी सैलरी और क्या सुविधाएं देते हैं.

अंतरिक्ष यात्रियों का मुआवज़ा उनके अनुभव और मिशन की ज़िम्मेदारियों पर निर्भर करता है.

नासा के अंतरिक्ष यात्री के रूप में विलियम्स अमेरिकी सरकार के सामान्य अनुसूची (GS) वेतनमान के अंतर्गत आती हैं, विशेष रूप से ग्रेड जीएस-13 से जीएस-15 के अंतर्गत.

डेटा के मुताबिक, GS-13 अंतरिक्ष यात्री सालाना $81,216 यानी कि 6,746,968 रुपये से $105,579 यानी कि 8,769,057 रुपये के बीच कमा सकते हैं.

जबकि GS-15 अंतरिक्ष यात्री जिनके पास पर्याप्त अनुभव है उनका वेतनमान सालाना 70 लाख रुपये से 1.27 करोड़ रुपये के बीच आता है.

सुनीता विलियम्स की सैलरी सात लाख 30 हजार कुछ रुपये से लेकर नौ लाख पचास हजार 500 रुपये के बीच हो सकती है.

सैलरी के साथ-साथ नासा के कर्मचारियों को कई सुविधाएं भी मिलती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नासा के कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंस, कार लोन आदि सुविधा मिलती हैं.

Credit:  Pixabay

विलियम्स जैसे अंतरिक्ष यात्रियों को नासा  की तरफ से स्वास्थ्य बीमा मिलता है.

Credit:  Pixabay