देश के इन राज्यों में है सबसे कम साक्षरता
By Aajtak Education
14 March 2023
सोमवार 13 मार्च को लोकसभा में देश की लिटरेसी रेट पर पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने आंकड़े रखे.
लोकसभा में जानकारी दी गई कि पूरे देश में बिहार राज्य का लिटरेसी रेट सबसे कम है. यहां शिक्षा पाने वालों की संख्या 61.8 प्रतिशत है.
बिहार के बाद दूसरे नंबर पर अरुणाचल प्रदेश है जिसका लिटरेसी रेट 65.3 प्रतिशत है.
सबसे कम शिक्षित राज्यों में तीसरे नंबर पर राजस्थान है. यहां साक्षरता दर 66.1 प्रतिशत है.
वहीं सबसे अधिक शिक्षित राज्य एक बार फिर केरल बना है. यहां साक्षरता दर 94 फीसदी है.
जानकारी के अनुसार, ग्रामीण भारत में लिटरेसी रेट 67.77 प्रतिशत और शहरी भारत में साक्षरता 84.11 प्रतिशत है.
ये भी देखें
अभी चल रहा है 2025... क्या आप जानते हैं 001 से पहले कौन सा साल था?
यहां 2 कूबड़ वाले ऊंट क्यों रखती है भारतीय सेना?
सिर्फ 10 सेकंड में 5 गलतियां खोजने वाला कहलाएगा जीनियस, क्या आप लेंगे चैलेंज
योग से है प्यार, तो इस फील्ड में ही बना लें करियर