13 Sep 2025
Photo: AI Generated
तस्वीर में नजर आ रहे इस पौधे को 'Snake Plant' कहा जाता है लेकिन क्या इसका सांपों से कोई कनेक्शन है?
Photo: AI Generated
अक्सर लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या इस पौधे पर सांप आते हैं इसलिए इसका नाम स्नेक प्लांट रखा गया है?
Photo: AI Generated
इसमें कितनी सच्चाई है आइए आपको बताते हैं.
Photo: AI Generated
दरअसल, Snake Plant को Sansevieria या Mother-in-law’s tongue भी कहा जाता हैं.
Photo: AI Generated
इस पौधे का नाम स्नेक प्लांट इसलिए है क्योंकि इसकी पत्तियां लंबी, तिरछी और नुकीली होती हैं और यह सांप जैसी नजर आती हैं.
Photo: AI Generated
इस पौधे का सांपों से कोई लेना देना नहीं है. वैसे सांप कई पौधों में दिखाई दे जाते हैं लेकिन स्नेक प्लांट पर लिपटते हुए उन्हें कभी नहीं देखा गया है.
Photo: AI Generated