हर बार मुस्कुराने को Smile नहीं कहते, चलिए जानते हैं Difference

31 Aug 2025

Photo: AI Generated

हर बार मुस्कुराने को Smile नहीं कहते, असल में Smile, Laugh, Giggle, Grin आदि अलग-अलग तरह की मुस्कान और हंसी होती है. चलिए आसान भाषा में समझते हैं

Photo: AI Generated

होंठों पर हल्की मुस्कान आने को Smile कहते हैं. जैसे- किसी बच्चे को देखकर हल्का मुस्कुराना.

Smile (स्माइल – हल्की मुस्कान)

Photo: AI Generated

 जब खुशी या मजाक पर जोर से आवाज के साथ हंसी आती है, उसे Laugh कहते हैं.  जैसे- दोस्त की मज़ेदार बात सुनकर ठहाका लगाना. 

Laugh (लाफ – हंसना)

Photo: AI Generated

हल्की, दबकर और बार-बार आने वाली हंसी. अक्सर बच्चे या शर्मीली हंसी के लिए इस्तेमाल होता है.  क्लास में दोस्तों की शरारत पर दबे-दबे हंसना. 

Giggle (गिगल – खिलखिलाना)

Photo: AI Generated

चौड़ी मुस्कान जिसमें दांत नजर आते हैं. कोई शरारत करने के बाद मासूमियत से मुस्कुराना.

Grin (ग्रिन – दांत दिखाकर मुस्कुराना)

Photo: AI Generated

जब मुस्कुराने में थोड़ा घमंड या व्यंग्य झलकता है. कोई गलती करने पर "मैं तो सही था" वाली मुस्कान.

Smirk (स्मर्क – ताने भरी मुस्कान)

Photo: AI Generated