10 Sep 2025
Photo: AI-Generated
क्या आप भी विदेश जाकर पढ़ना चाहते हैं या जानना चाहते हैं कि दुनिया की वो कौन सी लोकेशन है जो स्टूडेंट लिए सबसे बेहतर मानी जाती है?
Photo: AI-Generated
QS रैंकिंग के अनुसार पिछले साल लंदन स्टूडेंट के लिए सबसे बेहतर सिटी माना जाता था.
Photo: Pixabay
लेकिन इस साल के रैंकिंग में लंदन अब स्टूडेंट के लिए टॉप शहर नहीं है.
Photo: Pixabay
पहले नंबर पर सेऊल शहर है. यह साउथ कोरिया का शहर है.
Photo: Pixabay
पिछले साल सेऊल तीसरे नंबर पर था, लेकिन अब यह रैंकिंग में पहले नंबर पर आ गया है.
Photo: Pixabay
दूसरे नंबर पर जापान का शहर टोक्यो है, जो कि इस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आता है.
Photo: Pixabay
तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में लंदन आता है.
Photo: Pixabay
चौथे नंबर पर जर्मनी का म्यूनिख शहर और पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न आता है.
Photo: Pixabay