26 Sep 2025
Photo: AI Representation
आर्क्टोडस सिमस उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका में पाए जाने वाले अपने समय के सबसे खतरनाक शिकारी जानवर थे. भालू की इस प्रजाति का वजन 680 किलो से ज्यादा था. दो पैरों पर खड़े होने पर इनकी लंबाई 12 फीट तक पहुंच जाती थी. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ये 64 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से भाग सकते थे.
Photo: AI Representation
ये बड़ी और शक्तिशाली चोंच और नुकीले दातों के कारण ये शिकार पर जानलेवा हमला करने के काबिल थे. 10 फीट लंबे ये पक्षी उड़ नही सकते थे, लेकिन उसकी भरपाई 97 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़कर कर लेते थे.
Photo: AI Representation
सबसे बड़े सांपों में से एक टाइटेनोबोआ सेरेजोनेसिस की लंबाई 42 फीट और वजन एक टन से ज्यादा था. जबकि सबसे लंबे एनाकोंडा भी 30 फीट से ज्यादा बड़े नहीं होते.
Photo: AI Representation
शुरुआती मियोसीन और प्लियोसीन युग में रहने वाले सेबर-टूथ्ड बाघ अपने 1 फुट लंबी तलवार के आकार के दांतों से बड़े जानवरों को आसानी से मार सकते थे. 340 किलोग्राम तक के वजन वाले ये जानवर अपने शिकार को दौड़ाकर मार देते थे.
Photo: AI Representation
विलुप्त हो चुके सबसे मशहूर जानवरों में से एक मेगालाडोन शार्क 60 फीट तक लंबी हो सकती थी. 2.3 करोड़ से 30 लाख साल पहले तक पाई जाने वाली इस प्रीहिस्टोरिक शार्क का बाइट इतिहास के किसी भी समुद्री जीव से ज़्यादा शक्तिशाली था.
Photo: AI Representation
क्रिटेशियस पीरियड के दौरान उत्तरी अमेरिका में पाया जाने वाला डायनोसुचस रुगोसस कभी वहां का सबसे बड़ा शिकारी जानवर था. 40 फीट की लंबाई वाले इस जानवर का वजन करीब 6.5 से 7.5 टन तक जा सकता था, यानी एक बड़े टिरेनोसॉरस रेक्स के बराबर.
Photo: AI Representation