दिल्ली के पास यहां बहती थी सरस्वती नदी, इन कारणों से गायब हुआ पानी!

08 Oct 2025

Photo: Getty images

सरस्वती नदी आज भी एक रहस्य बनी हुई है. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, सरस्वती नदी को एक पवित्र नदी, ज्ञान और संगीत की देवी के रूप में पूजा जाता है, जो धीरे धीरे विलुप्त हो गई.

Photo: Getty images

हिमाचल प्रदेश के माना गांव में सरस्वती नदी की धारा नजर आती है वहां लाखों लोग दर्शन करने पहुंचते थे.

Photo: Getty images

माना जाता है कि सरस्वती नदी पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात से होकर बहती हुई अरब सागर में मिलती थी.

Photo: Getty images

सालों पहले यह नदी दिल्ली के पास भी बहती थी.

Photo: Getty images

शोध बताते हैं कि सरस्वती नदी शायद दिल्ली के पश्चिम से बहती थी और आज की घग्गर हकरा नदी के रास्ते पर चली जाती थी.

Photo: Pixabay

कुछ पैलियोचैनल (पुरानी सूखी नदी तलहटी) जो सरस्वती के मार्ग का हिस्सा मानी जाती हैं, नजफगढ़, गुड़गांव और हरियाणा के कुछ हिस्सों के पास पाए गए हैं.

Photo: Pixabay

ऐसा माना जाता है कि सरस्वती प्राचीन काल में दिल्ली के पास यमुना में मिल गई थी और फिर टेक्टोनिक बदलावों और जलवायु परिवर्तन के कारण भूमिगत रूप से लुप्त हो गई या सूख गई.

Photo: Pixabay

सरस्वती नदी जलवायु और विवर्तनिक परिवर्तनों के कारण विलुप्त हो गई, जिससे हिमालय के जल स्रोत बदल गए और उसका मार्ग बदल गया.

Photo: Pixabay

जैसे-जैसे इस क्षेत्र की जलवायु में परिवर्तन हुआ, हिमनदों से पोषित यह नदी वर्षा-आधारित मौसमी नदी में बदल गई और अंत में सूख गई. 

Photo: Pixabay