जापान में कितनी होती है टीचर की सैलरी

02 Oct 2025

PHOTO: AI Generated

जापान में टीचरों की सैलरी उनके काम के प्रकार पर निर्भर करती है.

PHOTO: AI Generated

पार्ट-टाइम टीचर को हर घंटे के लिए लगभग 1,000 से 2,000 येन (₹570–₹1,150) मिलते हैं.

(Photo: Instagram/@lucknowiinjapan)

सरकारी और इंटरनेशनल स्कूलों में वेतन और भत्ते और भी अधिक होते हैं.

PHOTO: AI Generated

वे सालभर में अधिकतम 13 लाख येन (लगभग ₹7.4 लाख) तक कमा सकते हैं और हफ्ते में 28 घंटे से ज़्यादा काम नहीं कर सकते है.

(Photo: Instagram/@lucknowiinjapan)

फुल-टाइम टीचर हफ्ते में 40 घंटे काम करते हैं. शुरुआती सैलरी 200,000 से 300,000 येन (₹1.15–₹1.7 लाख) प्रति माह होती है.

PHOTO: AI Generated

प्राइवेट स्कूलों में यह बढ़कर 250,000 येन (₹1.43 लाख) तक जाती है.

(Photo: Instagram/@lucknowiinjapan)

सरकारी स्कूलों में टीचर को 2,500–3,500 येन (₹1,400–₹2,000) प्रति घंटा मिलता है, साथ में बोनस और भत्ते भी.

PHOTO: AI Generated

प्राइवेट स्कूलों में 2,000–3,000 येन (₹1,150–₹1,700) प्रति घंटे मिलते हैं.

PHOTO: AI Generated

अंग्रेज़ी या इंटरनेशनल स्कूलों में सैलरी 3,500–6,000 येन (₹2,000–₹3,400) प्रति घंटा तक जाती है.

(Photo: Instagram/@lucknowiinjapan)

 औसतन, एक जापानी शिक्षक 2,800–3,000 येन (₹1,600–₹1,800) प्रति घंटे कमाता है.

PHOTO: AI Generated