आग में कोल्डड्रिंक डालने पर क्या होगा? बुझ जाएगी या गुबार उठेगा

11 Dec 2025 

Photo : Pixabay

सोशल मीडिया पर कई सारे एक्सपेरिमेंट लोगों को हैरान कर देते हैं. इनके पीछे कोई न कोई वजह जरूर होती है.

Photo : Pexels

इसी तरह आग को लेकर भी कई तरह के एक्सपेरिमेंट लोग करते रहते हैं. ऐसे में जानते हैं आग और कोल्ड ड्रिंक से जुड़ा एक प्रयोग.

Photo : Pexels

हम सब जानते हैं कि आग में पानी डालने पर वो बुझ जाता है. वहीं इसमें अगर कोल्ड ड्रिंक डाला जाए तो क्या होगा.

Photo : Pexels

इसके पहले ये जानते हैं कि आखिर कोल्ड ड्रिंक किस चीज से बनती है. ये पानी और कार्बन डाइऑक्साइड से बनते हैं.

Photo : Pexels

जब  कोल्डड्रिंक को आग में फेंका जाता है तो ये आग को ठंडा करने का काम करती है.

Photo : Pexels

ऐसा इसलिए क्योंकि कोल्डड्रिंक में पानी और  कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा ज्यादा होती है, इसके वजह से ये आग बुझाने का काम करती है.

Photo : Pexels

लेकिन कई बार शुगर की मात्रा ज्यादा होने की वजह से ये आग को बढ़ा सकती है.

Photo : Pexels

इसके अलावा कोल्ड ड्रिंक में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड, गर्मी की वजह से तेजी से बाहर निकलते हैं जिससे बुलबुले जैसी आवाज सुनाई देती है.

Photo : Pexels