किसने बनवाया था? भारत का पहला एम्स 

3 Sep 2025

Photo: ITG

क्या आप जानते हैं भारत में पहला एम्स किसने बनवाया था?

Photo: ITG

एम्स की स्थापना, भारत कि पहली हेल्थ मिनिस्टर राजकुमारी अमृत कौर ने की थी.

Photo: ITG

एम्स की स्थापना प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के कार्यकाल में की गई थी.

Photo: Getty

अमृत कौर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट थीं.

Photo: Pixabay

अमृत कौर महात्मा गांधी की फॉलोअर मानी जाती थीं.

Photo: Unsplash

अमृत कौर ने 18 फरवरी 1956 को लोकसभा में मेडिकल शिक्षा की जरूरत के लिए बिल पेश किया था.

Photo: Pixabay

एम्स को बनाने में अमृता कौर का बहुत बड़ा योगदान रहा है.

Photo: ITG