पुतिन की कार में क्यों लगी थी चाइनीज नंबर प्लेट, आखिर इस पर क्या लिखा है?

1 Sep 2025

Credit: Credit Name

भारत के प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के लिए एक ही कार से रवाना हुए हैं.

Photo:X\@narendramodi

पुतिन और पीए मोदी जब एक ही कार से रवाना हुए तो सबकी नज़रें उस गाड़ी पर टिक गईं. वजह थी, उस कार की नंबर प्लेट.

Photo: PTI

यह गाड़ी कोई साधारण कार नहीं, बल्कि रूस की सबसे लग्ज़री और वीआईपी कार 'Aurus' है.

Photo: ITG

पुतिन जिस गाड़ी में सफर कर रहे हैं उसमें चीनी राजनयिक लाइसेंस नंबर प्लेट लगाई गई है, जो कि एक टेम्परेरी नंबर प्लेट है.

Photo: Reuters

यह नंबर प्लेट काले रंग की होती है और यह प्लेट डिप्लोमैटिक (राजनयिक) वाहन को दर्शाती है.

Photo:X\@narendramodi

गाड़ी की नंबर प्लेट पर 198.852 使 लिखा है.

Photo: ITG

使 (Shǐ) चीनी भाषा का अक्षर है, जिसका इस्तेमाल राजनयिक (Diplomatic) गाड़ियों की पहचान के लिए किया जाता है.

Photo: ITG

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चीनी राजनयिक लाइसेंस प्लेट वाली राष्ट्रपति "ऑरस" कार में तियानजिन में घूमेंगे.

Photo: Reuters