प्रधानमंत्री के प्लेन में क्या है स्पेशल? पायलट ने बताई एक-एक खास बात

13 Mar 2025

क्या आप जानते हैं भारत के प्रधानमंत्री किस प्लेन में ट्रैवल करते हैं? ये कितना खास होता है?

Credit: PTI

खास सिक्योरिटी वाला ये प्लेन इंजन के लिहाज से भी बेहद खास होता है. तो जानते हैं इसमें क्या खूबी होती है.

Credit: PTI

लल्लनटॉप के खास कार्यक्रम में पायलट जोया ने बताया कि पीएम का प्लेन किस तरह से खास होता है?

Credit: PTI

पायलट ने बताया ये बोइंग Boeing 777-300er विमान होता है. ये विमान बोइंग का सबसे बड़ा Twin-Engine Jetliner विमान है.

Credit: GOI_Air India

उन्होंने बताया, इसमें दुनिया के सबसे शक्तिशाली इंजन लगे हैं. इसका एक इंजन 115 हजार पाउंड ऊर्जा उत्पन्न करने की क्षमता रखता है.

Credit: GOI_Air India

ये टेक्नोलॉजी के लिहाज से भी काफी पावरफुल है. जोया ने कहा, 'ये जब आया था उस वक्त इस हवाई जहाज ने पूरी दुनिया का नजरिया बदल दिया था.'

Credit: GOI_Air India

90 के दशक में आने के बाद भी ये लगातार अपग्रेड हो रहा है. ये इतना खास है कि इससे बिना रुके भारत से अमेरिका जा सकते हैं.

Credit: India Today

उन्होंने बताया, 'पहले यूरोप के जरिए जाना पड़ता था, लेकिन इस हवाई जहाज ने ये सिस्टम बदला था और इसकी वजह से ही ये मुमकिन हो पाया था.'

Credit: India Today

इसके साथ ही पीएम का प्लेन अंदर से काफी मॉडिफाई होता है और कई अन्य खास सुविधाएं भी होती हैं.

Credit: GOI_Air India