मॉरीशस में किस धर्म के लोग हैं सबसे ज्यादा, इतनी है हिंदुओं की आबादी?

12 Mar 2025

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस (Mauritius) पहुंचे हैं.

Credit: PTI

पीएम मोदी का यह मॉरीशस दौरा एक राजकीय दौरा (स्टेट विज़िट) है. 

Credit: PTI

इस बीच आइए आपको बताते हैं कि मॉरीशस में किस धर्म के लोग सबसे ज्यादा रहते हैं.

Credit: Pixabay

मॉरीशस में सबसे ज्यादा इंडो-मॉरीशियन लोग रहते है, जो आबादी का लगभग 66 प्रतिशत है.

Credit: Pixabay

इंडो-मॉरीशियन में भारतीय हिंदू, मुस्लिम और ईसाई वंशज शामिल हैं.

Credit: Pixabay

मॉरीशस के क्रेओल्स, जो अफ्रीकियों के वंशज हैं. यह मॉरीशस की लगभग आबादी का 28 प्रतिशत हिस्सा बनाते हैं.

Credit: Pixabay

Mauritius.com की रिपोर्ट के अनुसार, यहां हिंदू धर्म का बोलबाला है.

Credit: Pixabay

यहां रहने वाले फ्रेंको-मॉरीशस, क्रेओल्स और सिनो-मॉरीशस लोग ईसाई धर्म का पालन करते हैं.

Credit: Pixabay

सिनो-मॉरीशस के अल्पसंख्यक बौद्ध धर्म और अन्य चीनी-संबंधित धर्मों का भी पालन करते हैं.

Credit: Pixabay

The Association of Religious Data Archive के 2020 के डेटा के अनुसार, हिंदू धर्म की आबादी 44.2% है, इसके बाद ईसाई धर्म 33.1% लोग हैं और इस्लाम धर्म के 16.8% प्रतिशत लोग रहते हैं.

Credit: Pixabay