पिटबुल, रॉटवाइलर... जानिए किन कुत्तों को पालने पर है बैन?

27 Nov 2025

Photo: Pixabay

क्या आप जानते हैं कि किन नस्ल के कुत्तों को पालने पर बैन है? जानते हैं हर राज्य के हिसाब से नियम...

Photo: Pixabay

क्या है केंद्र सरकार के नियम? 2024 में केंद्र सरकार ने भी 23 नस्ल के कुत्तों पर बैन लगाया था. इनमें पिटबुल टेरियर, टोसा इनु, अमेरिकन स्टैफोर्डशायर टेरियर, फिला ब्रासीलेरो, डोगो अर्जेंटीनो, अमेरिकन बुलडॉग, बोअरबेल, कांगल शामिल हैं.

Photo: Pixabay

इसके अलावा इसमें  रशियन शेफर्ड, टॉर्नजैक, सारप्लानिनैक, जापानी टोसा और अकिता, मास्टिफ, रॉटवेइलर, टेरियर्स, रोडेशियन रिजबैक, वुल्फ डॉग, कैनारियो, अकबाश डॉग, मॉस्को गार्ड डॉग और केन कोर्सो शामिल हैं.

Photo: Pixabay

कानपुर में भी पिटबुल, अमेरिकन बुली और रॉटवाइलर जैसे खतरनाक कुत्तों के पालने पर बैन लगा दिया है.

Photo: Pixabay

लखनऊ में 25 विदेशी प्रजाति के कुत्तों को पालने पर बैन है. उनमें पिटबुल टेरियर प्रजातियों के कुत्ते हैं.

Photo: Pixabay

झारखंड में पिटबुल, रॉटवाइलर, Dogo Argentino पर बैन है.

Photo: Pixabay

चंडीगढ़ में अमेरिकन बिलडॉग, पिटपुल, Bull Terrier पर बैन है. इसके अलावा Cane Corso, Dogo Argentino और रॉटवाइलर पर भी बैन है.

Photo: Pixabay

गोवा में भी पिटबुल और रॉटवाइलर पर बैन है और तमिलनाडु में पिटपुल और Tosa Inu नहीं पाल सकते हैं.

Photo: Pixabay

उत्तर प्रदेश में 23 डॉग ब्रीड पर बैन है, जिसमें पिटबुल भी है.

Photo: Pixabay

कर्नाटक, दिल्ली, केरल में भी इन खूंखार कुत्तों को पालने पर बैन लगा हुआ है.

Photo: Pixabay