06 Dec 2025
Photo: Pexel
अक्सर सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल होता है कि सऊदी अरब में पानी से भी सस्ता पेट्रोल मिलता है. चलिए जानते हैं.
Photo: Pexel
सऊदी अरब दुनिया के सबसे बड़े तेल उत्पादक देशों में से एक है.
Photo: Pexel
यहां तेल जमीन से बहुत आसानी से निकल जाता है और सरकार उस पर ज्यादा टैक्स नहीं लगाती
Photo: Pexel
यहां पेट्रोल पर टैक्स बहुत कम लगता है और सरकार खुद सब्सिडी देती है.
Photo: Pexel
इसी वजह से पेट्रोल की कीमतें दुनिया की तुलना में काफी कम हैं. इस वजह से पेट्रोल की कीमतें इतनी कम होती हैं.
Photo: Pexel
कई बार 1 लीटर पेट्रोल की कीमत, 1 बोतल पैक्ड पानी से भी कम निकल आती है. एक बोतल पानी की कीमत वहां 1 से 2 रियाल तक होती है.
Photo: Pexel
जबकि पेट्रोल की कीमत कई बार इससे भी नीचे चली जाती है, यानी, पानी पीना महंगा और कार भरना सस्ता.
Photo: Pexel
उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सऊदी अरब में आज 1 लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग SAR 2.18 (गैसोलीन 91) है.
Photo: Pexel
अगर इसे भारतीय रुपये में देखें, तो ( 1 सऊदी रियाल ≈ ₹23.9 है) यह लगभग ₹52–₹53 प्रति लीटर होता है.
Photo: Pexel
यही वजह है कि सऊदी और खाड़ी देशों में लोग कारों का बहुत इस्तेमाल करते हैं, लॉन्ग ड्राइव आम बात है, और ईंधन का खर्च लोगों को भारी नहीं पड़ता.
Photo: Pexel