19 May 2025
हरियाणा की ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
ज्योति उन छह भारतीय नागरिकों में शामिल है, जिन्हें पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव्स को संवेदनशील जानकारी देने के मामले में पकड़ा गया है.
ज्योति पाकिस्तानी एजेंट्स के साथ वॉट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स के जरिए संपर्क में रही.
इस बीच आइए जानते है कि एन्क्रिप्टेड कोड क्या होता है.
Encrypted contact का मतलब होता है ऐसी सुरक्षित बातचीत, जिसे सिर्फ भेजने और पाने वाला ही पढ़ सकता है.
इसमें मैसेज इस तरह से लॉक किए जाते हैं कि बीच में कोई और पुलिस या सरकार भी उसे समझ नहीं पाती.
इसके लिए खास ऐप्स जैसे WhatsApp, Signal या Telegram का इस्तेमाल किया जाता है, जिनमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन होता है.
यानी मैसेज भेजने और पाने वाले के अलावा कोई तीसरा उसे पढ़ नहीं सकता.
ज्योति मल्होत्रा ने भी इसी तकनीक का सहारा लिया. encrypted contact का इस्तेमाल करके उसने सारी गतिविधियों को पर्दे के पीछे रखा.